पंजाब में सेलानियों की पहली पसंद ये जिला, अन्यों जिलों के लिए भी सरकार उठा रही अहम कदम
punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 01:23 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार टूरिज्म को बढ़ाने के लिए हरसंभव कोशिश करने के लिए वचनबद्ध है जिसके चलते पर्यटन मंत्री की ओर से महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों पर सहूलियतों को भी बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के अनुसार गत वर्ष पंजाब में आने वाले सेलानियों की संख्या 73 प्रतिशत और अन्य जगहों पर 23 प्रतिशत बताई गई है। जिक्रयोग्य है कि जब भी सेलानी पंजाब में एंट्री करते हैं तो उनकी सबसे पहली पसंद अमृतसर और बाघा बार्डर हैं। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में प्रदेश में 2.69 करोड़ सेलानियों की एंट्री हुई जिनमें से 1.97 करोड़ सेलानियों ने अमृतसर का रुख किया।
पंजाब में निवेश को बढ़ाने के लिए मान सरकार अब विरासती किले, महल, पटियाला, धार्मिक स्थलों व अन्य जिलों को लेकर नई योजनाएं बना रही है ताकि टूरिज्म की बढ़ोतरी हो सके। टूरिज्म को बढ़ावा मिलने से पंजाबी नौजवानों को रोजगार मिलने के अवसर भी मिलेंगे। बता दें कि पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में सेलानियों की संख्या कम देखी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here