विदेश में छिपे बैठे हैं भारत के Most Wanted Gangsters, लिस्ट में टॉप पर MooseWala का हत्यारा

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 09:06 AM (IST)

जालंधरः गृह मंत्रालय (एम. एच.ए.) ने कुख्यात गैंगस्टरों की सूची तैयार की है जो विदेशों में बैठे हैं। मीडिया की एक रिपोर्ट में मंत्रालय के दस्तावेजों के हवाले से कहा गया है कि सूची में 28 वांटेड गैंगस्टर हैं, जिन पर हत्या, जबरन वसूली के मामले दर्ज हैं। गृह मंत्रालय की सूची के अनुसार गैंगस्टरों में सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ टॉप पर है। बराड़ का संयुक्त राज्य अमरीका में होने का संदेह है। उसने पंजाब की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के साथ पिछले साल पंजाबी गायक सिद्ध मूसेवाला की हत्या का मास्टर प्लान तैयार किया था। उसके बब्बर खालसा इंटरनैशनल (बी.के.आई.) के संचालक लखबीर सिंह उर्फ लंडा के साथ सीधे संबंध पाए गए हैं, जो मोहाली और तरनतारन में आर. पी. जी. हमलों का आरोपी है।

PunjabKesari

लक्षित हत्याओं का आरोपी अमरीका में
सूची में शामिल एक अन्य गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु है, जिसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए.) ने भी चार्जशी टकिया है। कहा जाता है कि वह अमरीका में छिपा हुआ है। उस पर भारत में आतंक फैलाने और प्रसिद्ध सामाजिक और धार्मिक नेताओं, फिल्मी सितारों, गायकों व व्यापारियों की लक्षित हत्याओं को अंजाम देने के लिए आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। एन.आई.ए. के मुताबिक पाकिस्तान के साथ संबंधों के अलावा उस पर कनाडा, नेपाल और अन्य देशों में स्थित खालिस्तान समर्थक तत्वों के संपर्क में होने का भी आरोप है।

मूसेवाला की हत्या के अन्य आरोपी अन्य कुख्यात गैंगस्टरों में
मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी सचिन थापन, गुरजंट सिंह उर्फ जनता, रोमी हांगकांग और अन्य शामिल हैं। सूची में शामिल गैंगस्टरों में गौरव पटियाल उर्फ लक्की पटियाल का नाम भी शामिल है, जिसके परिसरों पर पिछले साल एन.आई.ए. ने हथियारों की तस्करी और नाक आतंकवाद, लक्षित व्हत्याओं, जबरन वसूली, अपहरण और अन्य आपराधिक और आतंकी कृत्यों के लिए छापा मारा था।


विदेशों में रह रहे गैंगस्टर्स की लिस्ट

  • सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़- यू.एस.
  • अनमोल बिश्नोई- हरजोत सिंह गिल- यू.एस.
  • दरमनजीत सिंह उर्फ डरमन काहलों-यू.एस.
  • अमृत बाल-यू.एस
  • सुखदूल सिंह उर्फ सुखा दुनेके-कनाडा
  • गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा डल्ला- सतवीर सिंह वडिंग उर्फ सैम-कनाडा
  • स्नोवर ढिल्लों- लखबीर सिंह उर्फ लंडा-कनाडा
  • अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला-कनाडा
  • चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहला- कनाडा
  • रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज-कनाडा
  • गगनदीप सिंह उर्फ गगना हथूर-कनाडा
  • विक्रमजीत सिंह बराड़ उर्फ विक्की- यू.ए.ई.
  • कुलदीप सिंह उर्फ दीप नवांशहरिया-यू.ए.ई.
  • रोहित गोदारा- यूरोप
  • गौरव पटियाल उर्फ लक्की पटियाल-आर्मेनिया
  • सचिन थापन उर्फ सचिन बिश्नोई-अजरबैजान
  • जगजीत सिंह उर्फ गांधी-मलेशिया
  • जैकपाल सिंह उर्फ लाली धालीवाल-मलेशिया
  • हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा-पाकिस्तान
  • राजेश कुमार उर्फ सोनू खत्री-ब्राजिल
  • संदीप ग्रेवाल उर्फ बिल्ला उर्फ सन्नी ख्वाजके- इंडोनेशिया
  • मनप्रीत सिंह उर्फ पीटा-फिलीपींस
  • सुप्रीत सिंह उर्फ हैरी चड्डा-जर्मनी
  • गुरजंत सिंह उर्फ जनता-ऑस्ट्रेलिया
  • रमनजीत सिंह उर्फ रोमी-हांगकांग

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News