पंजाब के इस ऐतिहासिक शहर को मिलने जा रही बड़ी राहत, पढ़ें...
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 03:28 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): ऐतिहासिक शहर श्री मुक्तसर साहिब को बड़ी राहत मिलने जा रही है। दरअसल, श्री मुक्तसर साहिब की नगर कौंसिल में कचरे की सफाई के लिए 15 नए टिप्पर पहुंच चुके हैं। नगर कौंसिल के प्रधान शम्मी तेरिया ने बताया कि कुल 31 टिप्परों का टैंडर लगाया गया था, जिनमें से 15 टिप्पर मुक्तसर आ चुके हैं और बाकी 16 जल्द पहुंचने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि इन टिप्परों को चलाने के लिए सफाई सेवकों की ट्रेनिंग भी शुरू हो चुकी है और जल्द ही यह टिप्पर लोगों की सुविधा के लिए काम करना शुरू कर देंगे। मुक्तसर के विभिन्न स्थानों पर लंबे समय से कचरे के अस्थायी डंप बने हुए थे, जिनके कारण लोगों को बदबू, गंदगी और बीमारियों का डर हमेशा बना रहता था। लेकिन अब नगर कौंसिल की इस योजना के तहत हर वार्ड में एक टिप्पर चलेगा, जो गीले और सूखे कचरे को विभिन्न इकट्ठा करेगा और उसे सीधा सदर वाला में बने बड़े डंपिंग प्वाइंट पर फेंका जाएगा।
प्रधान शम्मी तेरिया ने यह भी कहा कि नगर कौंसिल के पास करोड़ों रुपए लोगों की सुविधा के लिए मौजूद हैं, लेकिन कई प्रस्ताव पास न होने के कारण वह काम रुके हुए हैं। अगर सरकार की तरफ से प्रस्ताव पास किए जाते हैं तो सडक़ें, गलियां, सीवरेज और अन्य बुनियादी समस्याओं का भी समाधान किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह कचरा सड़कों और गलियों में फेंकने की बजाय टिप्परों में डालें और सहयोग करें। इससे शहर की सफाई बनी रहेगी और लोगों को बीमारियों से भी बचाव मिलेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here