भगवंत मान के मंत्रिमंडल के विस्तार से टूटी जालंधर की ये उम्मीद
punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2022 - 10:36 AM (IST)

लुधियाना(हितेश): भगवंत मान के मंत्रिमंडल में दोआबा को नाममात्र प्रतिनिधित्व मिला है ।
यहां बताना उचित होगा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में फिलहाल पूरे मंत्री नहीं बनाए जा रहे हैं और पहले चरण में सिर्फ 10 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है जिसमें सबसे ज्यादा नाम मालवा से है और दूसरे नंबर पर माझा से मंत्री बनाये जा रहे हैं लेकिन दोआबा से 11 विधायक जीतने के बावजूद सिर्फ होशियारपुर के एक विधायक ब्रह्म शंकर को मंत्री बनाया जा रहा है
नहीं आया जालंधर का नम्बर
दोआबा के सबसे अहम जालंधर का नम्बर नहीं आया यहां से कई दिग्गज नेता रहे हैं लेकिन कॉंग्रेस सरकार के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह दुआरा जालंधर से कोई मंत्री नहीं बनाया गया था हालांकि चरणजीत चन्नी दुआरा आखिरी दोर में प्रगट सिंह को मंत्री बनाया गया था लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा जालंधर को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया है