वाहन चालक सावधान! शहर में दो दिन ये रेलवे फाटक रहेगा बंद
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 12:53 AM (IST)

लुधियाना (सुरिंदर): शहर में वाहन चालकों के लिए अहम खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रेलवे विभाग द्वारा लुधियाना-धूरी रेलवे लाइन के विस्तार के चलते चेत सिंह नगर रेलवे फाटक (नजदीक दाना मंडी) 16 और 17 अप्रैल को यातायात के लिए बंद रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर बोर्ड लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अन्य वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें। साथ ही डायवर्शन लगा कर वहां ट्रैफिक कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा।