पंजाब में यह रास्ता पूरी तरह हुआ बंद, यातायात प्रभावित,  इस ओर आने से पहले पढ़ लें यह खबर

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 10:57 AM (IST)

पातड़ां/सुतराणा (सुखदीप सिंह मान): हलका सुतराणा के अंतर्गत गांव मवी कलां से जौड़ा माजरा जाने वाले मुख्य मार्ग पर भाखड़ा नहर पर बना पुल कल देर रात अचानक ढह गया। इस घटना में किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, क्योंकि दुर्घटना रात के समय हुई थी और उस समय यातायात कम था। पुल के ढहने से दोनों गांवों और आसपास के क्षेत्रों में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है और यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।

घटना की सूचना मिलते ही मवी चौकी प्रभारी हरदीप सिंह विर्क तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी हरदीप सिंह विर्क ने बताया कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुल के ढहे हुए हिस्से के दोनों ओर तुरंत बैरिकेडिंग कर दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। उन्होंने यह भी कहा कि नहर विभाग और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) समेत संबंधित विभागों को इस गंभीर मामले से तुरंत अवगत करा दिया गया है ताकि पुल की मरम्मत का काम जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।

बता दें कि इस पुल के टूटने से क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और अब उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन और सरकार से अपील की है कि इस महत्वपूर्ण पुल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाए ताकि आम जनता की परेशानी दूर हो सके। फिलहाल पुलिस सड़क की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News