पंजाब के इस संत को मिली जान से मारने की धमकी, लिखा-"तेरा हाल मूसेवाले से भी होगा बुरा..."
punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2022 - 03:36 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के रूपनगर के गांव खेड़ा कमलोट नंगरा के संत बोरी वाले को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि पत्र के जरिए धमकी दी गई है, जिसमें लिखा गया है कि तेरा हाल सिद्धू मूसेवाले से भी बुरा होगा। पत्र के ऊपर लिखा पता कपूरथला का बताया जा रहा है, जो स्पीड पोस्ट के जरिए मिला है।
पत्र में डेरे में लगाए गए बोर्ड को हटाने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही स्पष्ट किया गया है कि माई 1 जनवरी 2023 को भंडारा करना चाहती है...तेरे साथ कोई झगड़ा नहीं... अच्छा होगा अगर तू माई के साथ समझोता करे ली.. साथ ही लिखा है कि अगर कोरे कागज पर हस्ताक्षर कर दिए होते तो आज प्रिंसीपल बख्शों जेल में होती और तू डेरे का मालिक होना था। अगर फिर भी नहीं माना तो मूसेवाला से भी बुरा किया जाएगा।"