Punjab : किन्नुओं को स्कूलों तक पहुंचाने का खर्च व वहन करेगी यह सोसाइटी
punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2024 - 10:58 PM (IST)

चंडीगढ़ : किन्नुओं को स्कूलों तक पहुंचाने का खर्च अब मिड डे मील सोसाइटी वहन करेगी। दरअसल आज शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा आफिसरों के साथ मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है कि जिन जगहों से पंजाब एग्रो द्वारा स्कूलों तक किन्नुओं की पहुंच करवाई जा रही है। इस दौरान किन्नुओं को स्कूलों तक पहुंचाने में अगर कोई खर्च आता है तो उसकी अदायगी मिड डे मील सोसाइटी द्वारा की जाएगी। इस अदायगी संबंधी मुकम्मल दस्तावेज व विवरण संबंधित जिला आफिसर शिक्षा दफ्तर द्वारा मुख्य दफ्तरों को भेजे जाएंगे।
दरअसल शिक्षा विभाग ने जनवरी से मार्च 2024 तक हर सप्ताह में एक दिन (सोमवार) को हरेक विद्यार्थी को मौसम फल देने के हिदायतें जारी गई हैं। अब इसके तहत पंजाब के स्कूलों में मौसमी फल किन्नू देने का फैसला किया गया है। ये किन्नू पंजाब के एग्रो के जरिए जिले के स्कूलों में शैड्यूल जारी किया गया है। जारी हुए शैड्यूल में बताया गया है कि पंजाब जिले में किस दिन किन्नू पहुंचेंगे।
बताया जा रहा है कि सोमवार को पंजाब के 6 जिलों में किन्नू पहुंचेंगे जिन्हें मंगलवार को विद्यार्थियों को बांटे जाएंगे। इस तरह जिन जिलों को मंगलवार को किन्नू पहुंचेंगे उन स्कूलों के विद्यर्थियों को बुधवार के दिन बांटे जाएंगे। इसी क्रम में जिस-जिस दिन स्कूलों में किन्नू पहुंचेगे उसके अगले दिन विद्यार्थियों को किन्नू बांटे जाएंगे। स्कूल को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर स्कूलों अचानक छुट्टी घोषित होती है तो उसके अगले दिन विद्यार्थियो में किन्नू बांटे जाएं।