यात्रीगण कृपया ध्यान दें: ये विशेष एक्सप्रेस ट्रेन 16 से दौड़ेगी पटरी पर
punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 10:51 AM (IST)

जैतो(रघुनंदन पराशर): उत्तर रेलवे ने श्रीगंगानगर-अंबाला कैंट के बीच ट्रेन संख्या 04526-04525 चलाने को हरी झंडी दे दी है।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक ट्रेन संख्या 04526 श्रीगंगानगर से 16 मार्च को अंबाला कैंट के लिए रवाना होगी जबकि ट्रेन संख्या 04525 अंबाला कैंट से 16 मार्च को श्रीगंगानगर के लिए चलेगी। ट्रेन का ठहराव अबोहर, मलोट, गिद्दड़बाहा, बठिंडा, रामपुरा फूल, तपा, बरनाला, धूरी, नाभा, पटियाला, राजपुरा व अंबाला कैंट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में होगा। ट्रेन के साथ ए.सी. कुर्सी यान, सामान्य कुर्सीयान व आरक्षित द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे। यह ट्रेन अगले आदेश तक जारी रहेंगी।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here