बेटी की शादी में पिता द्वारा की जाएगी यह अनोखी पहल

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 08:50 PM (IST)

पटियाला: पटियाला के कर्मजीत सिंह अपनी बेटी की शादी में अनोखी पहल करने जा रहे हैं। वह शादी समागम दौरान थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों हेतु रक्तदान का कैंप लगवाने वाले हैं। कैंप में उनके रिश्तेदारों द्वारा भी रक्तदान किया जाएगा। उनकी बेटी की शादी सोमवार को है। कर्मजीत ठेकेदार हैं और वह 76 बार रक्तदान कर चुके हैं। रक्तदान करने वाले इच्छुक व्यक्तियों की लिस्ट तैयार की गई है। यह कैंप मैरिज पैलेस में लगेगा। इस कैंप में लड़के पक्ष के लोग भी रक्तदान कर सकेंगे। कुछ संस्थाओं को भी इसमें आमंत्रित किया गया है।

गौरतलब है बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कर्मजीत सिंह की बेटी गुरप्रीत कौर इंजीनियर है। दामाद कनाडा में अपना बिजनेस चलाता हैं। वह पटियाला शहर के रहने वाले हैं। पटियाला मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के प्रचार सहायक सुखविंदर सिंह ने बताया कि उनके विभाग की टीम पूरी व्यवस्था के साथ कैंप में जा रही है। कर्मजीत की इच्छा थी कि वह अपने घर में होने वाले शादी समारोह में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को रक्त चढ़ाया जाए। इसमें सरकारी मेडिकल कॉलेज, पटियाला, फरीदकोट तथा अमृतसर शामिल होंगे। सरकारी मेडिकल कॉलेज पटियाल में 256 बच्चें हैं जबकि तीनों कॉलेजों को मिलाकर राज्य में एक हजार से अधिक थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे हैं। 

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

kamal