पंजाब का यह गांव बना नशे का गढ़, सरेआम चल रहा कारोबार

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2024 - 08:56 AM (IST)

लुधियाना : पंजाब पुलिस द्वारा हर रोज बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं कि गांव, शहरों में नशा बेचने वाले तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है परंतु थाना सलेम टाबरी के अधीन आते गांव हुसैनपुरा में नशा तस्करों द्वारा बिना किसी डर के सरे आम चिट्टा नशा बेचा जा रहा है उक्त मामले संबंधी जानकारी देते हुए गांव हुसैनपुरा में भारतीय किसान यूनियन खोसा के जिला प्रधान मनमोहन सिंह हुसैनपुरा मैं प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि इस गांव में सरे आम नशा तस्कर चिट्टे नशे का कारोबार कर रहे हैं उन्होंने बताया इस गांव में सुबह से लेकर शाम तक सरे आम नशा तस्कर प्रतिदिन लाखों रुपए की हेरोइन गांव को बेच रहे हैं परंतु आज तक में नशा तस्करों पर पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।

drug, punjab police

 प्रधान हुसैनपुरा ने बताया कि कुछ देर पहले उन्होंने इन नशा तस्करों के बारे में जॉइंट पुलिस कमिश्नर को एक मांग पत्र भी दिया गया था जिसमें उन्होंने गांव में बढ़ रहे नशे के कारोबार संबंधी सारी जानकारी दी गई थी परंतु आज 3 महीने बीत के बाद भी नशा तस्करों के खिलाफ कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि इस गांव में छोटे छोटे लड़के भी नशे के आदी हो चुके हैं इसके बाद इस इलाके में लूट और चोरी की वारदातों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हुसैनपुरा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान और डीजीपी पंजाब गौरव यादव और पुलिस कमिश्नर लुधियाना कुलदीप सिंह चाहल से पुरजोर अपील करते हुए कहा कि इस गांव में नशा बेचने वाले तस्करों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए उनको सलाखों के पीछे भेजा जाए ताकि नौजवान लड़कों का भविष्य अंधेरे में ना जा सके इस अवसर पर उनके साथ मनविंदर सिंह गोल्डी मक्कड़, दलजीत सिंह मोंटी आदि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News