पंजाब के इस गांव में Court Marriage करवाने वालों को मिलेगी सख्त सजा, दी गई Warning
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 01:35 PM (IST)

अमृतसर : अजनाला विधानसभा क्षेत्र के गांव खटड़ा कलां की पंचायत ने गांव के लोगों की सहमति से नशे तथा गांव में ही शादियां करने वालों के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर एक अनूठी पहल की है। उन्होंने कहा कि यदि कोई नशा बेचते हुए पकड़ा गया तो पंचायत व गांव का कोई भी सम्मानित व्यक्ति उसे छुड़ाने के लिए थाने नहीं जाएगा तथा यदि गांव का कोई लड़का या लड़की गांव में कोर्ट मैरिज करता है तो उसे परिवार सहित 20 साल के लिए गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा।
इस अवसर पर सरपंच निशान सिंह शाह ने बताया कि उन्होंने पंजाब सरकार की मुहिम ‘नशे पर वार’ के तहत अपने गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए यह कदम उठाया है, जिसके तहत उन्हें गांव के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, लेकिन नशे का कारोबार करने वाले कुछ लोग उन्हें अलग-अलग नंबरों से जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं, जिसके संबंध में उन्होंने झंडेर पुलिस थाने में सूचना दे दी है। इसके अलावा डीजीपी पंजाब, एसएसपी अमृतसर ग्रामीण और एसडीएम अजनाला को भी आवेदन सौंपकर धमकी देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच गुरबचन सिंह, पूर्व सरपंच दलजीत सिंह, लखविंदर सिंह कालू, पंच कश्मीर सिंह, पंच हरपाल सिंह, पंच श्रीमती राजविंदर कौर, पंच भगवंत सिंह, पंच दर्शन कौर, सोनू खतराय कलां, बलजिंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरमुख सिंह, जोगिंदर सिंह, नवदीप सिंह, ध्यान सिंह, कुलविंदर सिंह, अजीत सिंह, गुरुमीत सिंह, जागीर सिंह, बलवीर सिंह, प्रकाश सिंह के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here