Ghibli Style में Photo बनाने वाले हो जाएं Alert, Leak हो रहा Data! होश उड़ा देगी खबर
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 01:56 PM (IST)

पंजाब डेस्कः सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा Ghibli Style चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, Celebrity से लेकर आम लोग भी ChatGPT AI से अपनी तस्वीरों को Ghibli Style में बदल रहे है। लेकिन एक पुलिस कर्मचारी द्वारा लोगों से इस स्टाईल से अपनी तस्वीरों को Edit ना करने की सलाह दी जा रही है, जिसकी वीडियो भी सामने आई है।
पुलिसकर्मी का कहना है कि अगर आप भी Ghibli Style से फोटो Edit कर रहे है तो आप नई मुसीबत में फंस सकते हैं। फोटो Edit करने के लिए ChatGPT APP का इस्तेमाल करना पड़ता है, जो कि AI Generated है। जैसे ही आप अपनी Photo edit करेंगे तो आपके पर्सनल डाटा को Save कर लेंगे। ये खुद AI ने अपनी Policy में Mention किया है कि वो आपके डाटा को अपनी ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल कर सकती है। हाथ जोड़कर विनती कर रहे पुलिस कर्मी ने लोगों को Alert रहने के लिए कहा है, क्योंकि ऐसे करने से आपके साथ Cyber Fraud भी हो सकता है।