टूटे हुए बांधों या पुलों पर सेल्फियां लेने वाले सावधान, प्रशासन ने जारी किए सख्त आदेश
punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 06:25 PM (IST)

मानसा (जस्सल): जिला मैजिस्ट्रेट ऋषिपाल सिंह ने सी.आर.पी.सी. धारा 144 के तहत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए मनसा जिले के किसी भी जलभराव वाले क्षेत्र, टूटे तटबंधों, पुलों और नदी नालों के किनारों पर मोबाइल फोन के माध्यम से सेल्फी लेने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि जिन इलाकों में पानी भरा हुआ है, वहां आम लोग पहुंच रहे हैं और अपने मोबाइल फोन से सेल्फी ले रहे हैं। ऐसा करने से व्यक्ति की जान को खतरा हो जाता है। इसलिए इस चलन को रोकना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों और पंजाब में भारी बारिश के कारण विभिन्न नदियों/नालों, बांधों, घग्गर आदि में जल स्तर बढ़ गया है। मानसा जिले के बुढलाडा सब-मंडल के पास चांदपुरा में घग्गर में दरार पड़ने के कारण और सरदूलगढ़ सब-मंडल में भी घग्गर में दरार के कारण कुछ गांवों में पानी भर जाने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। इन सबको देखते हुए बाढ़ प्रभावित इलाके में मोबाइल फोन पर सेल्फी लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और यह आदेश 31 जुलाई 2023 तक लागू रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here