बिना टिकट ट्रेन में सफर करने वालों पर कसा शिंकजा, काबू कर वसूले लाखों

punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 09:12 PM (IST)

लुधियाना  (गौतम) : होली के पर्व को देखते हुए रेलवे में बढ़ रहे यात्रियों के रश के चलते फिरोजपुर मंडल की तरफ से मंगलवार को विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान एक दिन में 3100 रेल यात्रियो को बिना टिकट के पकड़ कर 20 लाख रुपए वसूल किया गया।  यह चैकिंग अभियान फिरोजपुर कैंट-जालंधर, जालंधर- लुधियाना  व लुधियाना-फिरोजपुर रेल सैक्शन पर चलाया गया। इस अभियान की अगुवाई सीनियर डिवीजनल कर्मिशयल मैनेजर फ्रेट विमल कालड़ा की अगुवाई में की गई। उनके साथ कर्मिशयल मैनेजर मलकीत सिंह, जे.पी. मीणा, डी.सी.आई.टी संजीव कुमार व 4 टिकट चैकर मौजूद थे। चैकिंग के दौरान जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर पार्सल कार्यालय, बुकिंग आफिस व रिर्जवेशन आफिस में  भी अचानक दबिश देकर चैकिंग की गई। कालड़ा ने बताया कि यह चैकिंग अभियान केवल मेन लाइनों पर ही नहीं, बल्कि लिंक लाइनों पर भी किया जा रहा है। रश के चलते अधिकतर लोग बिना टिकट ही ट्रेनों में सवार हो रहे है और रेलवे के रेवन्यू को नुकसान पहुंचा रहे है। उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि यात्री टिकट लेकर ही यात्रा करे और यात्रा के दौरान साफ सफाई का ध्यान रखें और अधिकारी भी बिना वजह किसी यात्री को परेशान न करें और उनकी समस्याओं का ध्यान रखें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News