बोहत जुर्माना लगातां, हूण चुक देयांगे.... एक फोन कॉल ने उड़ाए अफसर के होश!
punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 08:32 AM (IST)

लुधियाना( गौतम ): अमृतसर से मंडी गोविंदगढ़ की तरफ जा रही स्क्रैप की बिना बिल की गाड़ियों को जब्त करने पर लुधियाना मोबाइल विंग में तैनात स्टेट टैक्स आफिसर को फोन पर जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि पासरों ने पहले गाड़ियां छीनने की भी कोशिश की । लेकिन अधिकारी ने हिम्मत दिखाते हुए गाड़ियों को जब्त कर लिया और पुलिस स्टेशन में बंद करवा दिया । बाद में पासर ने फोन पर अधिकारी को धमकाते हुए कहा कि पहला ही सानू बोहत जुर्माना लगा दित्ता, हूण तैनू चुक देयागें । जिस पर अधिकारी ने थाना माछीवाड़ा पुलिस को शिकायत दी तो कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पासर व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया । इंस्पेक्टर संतोख सिंह ने बताया कि एसटीओ अविनीत भोगल की शिकायत पर बठिंडा के सांबा व उसके साथियों के खिलाफ आईपीसी 186, 189, 387, 506 के अधीन मामला दर्ज किया है । पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार डयूटी के दौरान मोबाइल विंग लुधियाना में तैनात एसटीओ जीटी रोड़ पर चैकिंग कर रहे थे तो उन्हें सूचना मिली कि अमृतसर से मंडी गोबिंद गढ़ की तरफ स्क्रैप की गाड़ियां बिना बिल के 6 गाड़ियां जा रही है । सूचना मिलने पर मोबाइल विंग की टीम ने कार्रवाई करते हुए समराला से पहले ही गाडियों को रोक लिया, लेकिन मौके पर कोई भी बिल नहीं पेश किया गया । इस दौरान ड्राइवरों ने कुछ लोगों की सहायता से गाड़ियों को ले जाने की कोशिश की, लेकिन हिम्मत के चलते ए.एस.टी.ओ ने गाड़ियों को जब्त कर थाना माछीवाड़ा में बंद कर दिया । बाद में एक पासर ने उन्हें फोन पर धमकाते हुए कहा कि पहले ही आप ने हमारी गाडियों को बहुत अधिक जुर्माना लगा दिया है, अगर अब जुर्माना लगाया तो देख ले । बताया जा रहा है कि पासर ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी । इंस्पेक्टर संतोख सिंह ने बताया कि आरोपी को लेकर रेड की जा रही है और आरोपी को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा । गौर है कि बिना बिल के आने वाली गाड़ियों को कुछ पासर ही ठिकाने पर पहुंचाते है, जिसके ऐवज में वह मालिकों से रकम वसूल करते है और इस तरह से सरकार के रेवन्यू को सेंध लगा कर नुकसान पहुंचा रहे है । जिसके चलते विभाग की तरफ से पिछले दिनों से लगातार सख्ती की जा रही है और करीब 150 से अधिक गाड़ियों को जब्त कर चैकिंग की जा रही है ।