Indigo की Flight को बम से उड़ाने की धमकी, फूली अधिकारियों की सांसे...
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 11:10 AM (IST)

मोहाली: इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर मिली शिकायत के आधार पर एयरपोर्ट थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हैदराबाद से मोहाली आई एक फ्लाइट 5 जुलाई सुबह 11:58 पर मोहाली इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। जब लैंड होने के बाद इसकी सफाई की जा रही थी, तो शौचालय में एक टिशू पेपर मिला था। इस टिश्यू पेपर पर अंग्रेजी में लिखा गया था कि फ्लाइट के अंदर बम हैं। इंडिगो फ्लाइट की तरफ से इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर जांच कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच के आधार पर ही पुलिस अब इस मामले में इस फ्लाइट में आए सभी सवारियों का डाटा खंगाल रही है। ताकि पुलिस आरोपी का पता लगा सके।
सूत्रों की मानें तो जिस फ्लाइट को बम से उड़ानें की धमकी दी गई थी वह हैदराबाद से चंडीगढ़ के लिए उड़ी थी। इसमें 220 सवारी, 5 क्रू मैंबर और दो पायलट समेत कुल 227 सदस्य मौजूद थे। इस फ्लाइट को चंडीगढ़ से वापस दिल्ली जाना था। पुलिस को इसकी शिकायत सिक्योरिटी की तरफ से ही दी गई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस की टीम जल्द ही इस मामले में जांच के लिए हैदराबाद जा सकती है।