RSS दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बलों ने सील किया इलाका
punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 07:32 PM (IST)

चंडीगढ़: सेक्टर-18 स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस.एस.) के दफ्तर को मंगलवार सुबह एक ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। धमकी के बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए। मिली जानकारी के अनुसार, धमकी भरा ई-मेल आर.एस.एस. के दफ्तर के आधिकारिक पते पर भेजा गया था, जिसमें दफ्तर को बम से उड़ाने की बात लिखी गई। जैसे ही ई-मेल सामने आया, संगठन की ओर से तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद पूरे सेक्टर-18 में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया।
पुलिस ने आर.एस.एस. कार्यालय के चारों ओर बैरिकेड्स लगाकर इलाके को सील कर दिया। किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई। वहीं, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और दफ्तर व आसपास के पूरे इलाके की गहन तलाशी ली। हालांकि, जांच में कोई विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
सुरक्षा एजेंसियों ने रिहायशी इलाके में बने इस दफ्तर की संवेदनशीलता को देखते हुए वहां से गुजरने वाले हर वाहन की तलाशी शुरू कर दी। आने-जाने वाले लोगों की पहचान पत्र की भी जांच की जा रही है। स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।