ट्रेन में आई खूबसूरत लड़की लूट ले गई सबका दिल, असलियत सामने आने पर उड़े होश
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 06:15 PM (IST)

पंजाब डैस्क : ट्रेन में आई एक लड़की की खूबसूरती देख सभी दंग रह गए। इतना ही नहीं कुछ ही पल में उसने ट्रेन में बैठे सभी यात्रियों के दिल लूट लिए। दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो हमें समाज की सोच और धारणाओं पर फिर से विचार करने को मजबूर करता है। वीडियो एक ट्रेन के अंदर का है, जहां यात्रियों से पैसे मांगने आईं एक खूबसूरत किन्नर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा पा रहा था कि एक किन्नर इतनी खूबसूरत हो सकती है।
आमतौर पर ट्रेनों में किन्नरों का पैसे मांगना कोई नई बात नहीं होती, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग था। वीडियो में दिख रही किन्नर की शख्सियत, मुस्कान और आत्मविश्वास देखकर लोग हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर लोगों ने न केवल उनकी खूबसूरती की तारीफ की, बल्कि यह भी कहा कि समाज को अब अपनी सोच बदलनी चाहिए।
एक यूजर ने लिखा, “खूबसूरती लिंग देखकर तय नहीं होती, ये तो इंसान के व्यक्तित्व में छिपी होती है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “कॉन्फिडेंस और ग्रेस—दोनों ही कमाल के हैं।” कुछ यूजर्स ने तो मजाक में यह भी कह डाला कि "भगवान जी से भारी मिस्टेक हो गया।"
दरअसल, यह वीडियो उन धारणाओं को तोड़ता है जो अब तक समाज में किन्नरों को लेकर बनी रही हैं। लोग जहां पहले उन्हें देखकर पैसे तो देते थे, लेकिन शायद ही कभी उनके व्यक्तित्व या आत्मविश्वास पर ध्यान देते थे। यह वायरल वीडियो इसी सोच को बदलने की एक छोटी सी शुरुआत बन गया है।