सावधान! आपके घर के बाहर बच्चा लेकर आने वाली है महिला..तेजी से फैल रही हैं ये खबर

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 11:31 AM (IST)

पंजाब डेस्कः अगर आपके भी घर के बाहर कोई बुजुर्ग महिला बच्चा लेकर आए तो सावधान रहना। क्योंकि, आज-कल नया स्कैम सामने आया है, जिसमें  बुजुर्ग महिला और छोटे बच्चे का इस्तेमाल कर घर में घुसने और रेकी करने की कोशिश की जा रही है। उक्त जानकारी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 

जानकारी के अनुसार, यह महिला आपके घर के गेट पर आकर कहेगी कि “मेरी तबियत खराब है, मुझे दवाई लेनी है, थोड़ा पानी दे दोगे।” यदि आप उसे अंदर बुलाते हैं, तो  इतने में वह फोन करेगी कि अभी मेरे पास एक कैप्सुल और एक गोली है और मुझे और कैप्सुल और गोली चाहिए। आपको बता दें कि इस फोन दौरान कोई कैप्सुल और गोली की बात नहीं हो रही बल्कि महिला कोड वर्ड का उपयोग कर रही है। कहा जा रहा है कि ‘कैप्सुल’ का मतलब पुरुष और ‘गोली’ का मतलब महिला होता है। यानी इस तरीके से कि घर में एक पुरुष और महिला है, हम लोग इस घर में आ सकते हैं संभावित हमला या चोरी की योजना बना सकते हैं। 

वहीं पुलिस ने चेतावनी दी है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति को, चाहे वह बुजुर्ग महिला या बच्चा ही क्यों न हो, अपने घर में प्रवेश न दें। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस हमेशा मदद के लिए मौजूद है, लेकिन नागरिकों को इस तरह की धोखाधड़ी से सतर्क रहना जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News