शिवसेना के जिला प्रधान को जान से मारने की मिली धमकी, कार पर चिपकाया धमकी भरा पत्र

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 03:08 PM (IST)

जालंधर (सोनू): जालंधर के इस्लामगंज मोहल्ले में रह रहे शिवसेना बाल ठाकरे के जिला प्रधान जितेंद्र के घर के बाहर खड़ी कार में एक धमकी भरा पत्र चिपकाया गया है, जिसमें उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। मौके पर पहुंची थाना चार की पुलिस मामला दर्ज कर रही है। वहां पत्र के नीचे खालिस्तानी ज़िंदाबाद भी लिखा हुआ है। पुलिस ने पत्र को अपने कब्ज़े में ले लिया है। वहीं दूसरे तरफ़ जितेंद्र सहदेव ने बताया कि पहले भी कई बार धमकें दे चुके हैं और मेरी दुकान के बाहर भी ऐसा धमकी भरा पत्र लगा कर गए थे परन्तु उन कहा कि ऐसीं धमकें से मैं डरता नहीं।

इस मामले में थाना चार के एएसआई ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि शिव सेना बाल ठाकरे के ज़िला इंचार्ज जितेंद्र देव की कार पर एक धमकी भरा पत्र लगाया है, जिस के बाद मौके पर आ कर जब देखा तो उस पत्र को कब्ज़े में ले कर नज़दीक के सी.सी.टी.वी. खंगाले जा रहे हैं और जो भी बनती कार्यवाही होगी वह की जायेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News