नेशनल हाईवे पर तीन वाहनों की जबरदस्त टक्कर, 1 की मौ/त

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 09:06 PM (IST)

बंगा (राकेश अरोड़ा): बंगा-नवांशहर नेशनल हाईवे पर एक कार, मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत होने की खबर मिली है। मौके से मिली जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार मलकीत सिंह, पुत्र गुरमीत सिंह, निवासी दशमेश नगर, कोट खालसा, अमृतसर साहिब, अपनी यामाहा मोटरसाइकिल (नंबर PB02EM2505) पर सवार होकर नवांशहर से फगवाड़ा की ओर जा रहा था।

जैसे ही वह नेशनल हाईवे पर स्थित एक ढाबे के पास पहुंचा, उसकी बाइक आगे जा रही एक अज्ञात ट्रैक्टर-ट्रॉली से पीछे से टकरा गई और वह सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान पीछे से आ रही स्विफ्ट कार (नंबर PB01F0486), जिसे सुखजिंदर सिंह, निवासी चंद पुराना, मोगा, चला रहा था, वह भी बाइक सवार से जा टकराई।

PunjabKesari

हादसे की जानकारी एक राहगीर ने पिंड खटकर कला में तैनात SSF के अधिकारी एएसआई गुरदीप सिंह को दी। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और राहगीरों की मदद से कार के नीचे फंसे घायल मोटरसाइकिल सवार को निकालकर सिविल अस्पताल बंगा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर उसे रेफर कर दिया।

यहां यह उल्लेखनीय है कि पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे थे — वरिंदर सिंह, ऋत्विक, नोवलजीत, अजय पाल और उनका एक साथी। उन्होंने बताया कि डॉक्टर द्वारा रेफर करने के बाद उन्होंने 108 एम्बुलेंस को फोन किया ताकि घायल युवक की जान बचाई जा सके। लेकिन एम्बुलेंस देर से पहुंची, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

मौके पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि हादसे के दौरान युवक के सिर में गंभीर चोट आई थी, जिससे खोपड़ी की हड्डी टूट गई, और यही उसकी मौत का कारण बनी। हादसे की जानकारी मिलते ही थाना सदर के एएसआई प्रेम लाल और मुख्य सिपाही नरेश कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News