Hello! 2 घंटों में पहुंचों मुम्बई नहीं तो...  ठगों ने ढूंढा नया तरीका, हो जाए सावधान

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 02:41 PM (IST)

भवानीगढ़ : शातिर ठगों द्वारा आए दिन भोले-भाले लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। ठग लोगों को शिकार बनाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर में सामने आया जब एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर खुद को ट्राई अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से 1.55 लाख रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने धोखाधड़ी के शिकार एक व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार स्थानीय शहर के खान अस्पताल के पास रहने वाले मुहम्मद शरीफ खान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 मार्च 2024 को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि वह ट्राई (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) का अधिकारी बोल रहा है। उस व्यक्ति ने उसे डराते हुए कहा कि आपके मोबाइल नंबर से कुछ अवैध गतिविधियां नोट की गई हैं और यह नंबर आपके नाम पर तिलक नगर मुंबई से एक्टिवेट किया गया है। इस संबंध में पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। मोहम्मद शरीफ खान के मुताबिक, एक अन्य व्यक्ति आकाश कुलहाड़ी के द्वारा कार्रवाई दौरान उसे 2 घंटों में मुम्बई पहुंचने के लिए कहा गया।  

जब उसने मुंबई पहुंचने में असमर्थता जताई तो उक्त व्यक्ति ने कहा कि हम साइबर सेल संगरूर की टीम भेज रहे हैं जो 30 मिनट के अंदर तुम्हें गिरफ्तार कर लेगी। शिकायतकर्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि कुछ देर बात करने के बाद उक्त व्यक्ति ने पूछताछ तेज करने के नाम पर उससे सिक्योरिटी मनी मांगी तो वह उस व्यक्ति की बातों में आ गया और उसके बताए बैंक खाते में 1 लाख 55 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में मोहम्मद शरीफ ने जमानत के लिए अपने वकील से बात की, तब उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। उधर, शिकायत के आधार पर भवानीगढ़ पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News