Train की टिकट बुकिंग हुई बंद! मुश्किलों का सामना कर रहे रेल यात्री
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 01:40 PM (IST)
पंजाब डेस्क : रेल टिकट बुकिंग करने को लेकर अहम खबर सामने आई है। दरअसल, आज रेल यात्रियों की कुछ समय के लिए ट्रेन की टिकट बुक नहीं हो पाई। जानकारी के मुताबिक एक घंटे तक IRCTC की वेबसाइट बंद रहने से रेलवे टिकटों की बुकिंग पर असर पड़ा है। इससे यात्रियों को टिकट बुक कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि सबसे ज्यादा परेशानी तत्काल टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को हुई। जानकारी के मुताबिक IRCTC की साइट डाउन हो गई है। IRCTC ने एक बयान जारी कर कहा है कि साइट के मेंटेनेंस का काम चल रहा है। इसके चलते कुछ घंटे के लिए कोई बुकिंग नहीं होगी।
IRCTC वेबसाइट की बुकिंग सेवा बंद होने पर यात्री IRCTC को टैग कर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। आम तौर पर IRCTC वेबसाइट के मेंटेनेंस का काम रात 11 बजे के बाद किया जाता है लेकिन आज यह पहले किया गया। एसी तत्काल के लिए टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है जबकि नॉन एसी टिकट की बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होती है। IRCTC बुकिंग सेवा बंद होने से दोनों तरह के टिकटों की बुकिंग ठप्प रही, जिसके कारण यात्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी समस्याएं सांझा कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here