अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा, तैनात किए CISF के जवान

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 03:31 PM (IST)

अमृतसर (इन्द्रजीत): पहलगाम में हुई घटना को लेकर जहां पर पूरे प्रदेश में व्यवस्था को लेकर कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं, वहीं पर अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा प्रबंधन को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने-जाने वाले हर यात्री पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। वहीं पर एयरपोर्ट के इर्द-गिर्द क्षेत्र में भी एयरपोर्ट अथॉरिटी का पूरा प्रबंध देखने को मिला है।

इस संबंध में श्री गुरु रामदास जी (एस.जी.आर.डी.) एयरपोर्ट के महानिदेशक एस.के कपाही ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सी.आई.एस.एफ. के जवानों की कड़ी निगरानी है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट प्रबंधन हर समय ही हाई-अलर्ट पर रहता है। इसके लिए हम सीमाओं पर तैनात बी.एस.एफ. व अन्य बलों के अतिरिक्त स्थानीय पुलिस से पूरा संपर्क बनाए हुए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News