घरेलू हिंसा का मामला : पति और सास की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने खुद को लगाई आग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 05:24 PM (IST)

गुरुहरसहाय (सुनील विक्की): थाना गुरुहरसहाय के अंतगर्त पड़ते क्षेत्र में बीते दिन पति की मारपीट और मारने की धमकियों से परेशान होकर एक विवाहिता ने खुद को तेल डालकर आग लगा ली। उक्त मामलें में पुलिस ने पीडि़ता के बयान पर उसके पति व सास के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है। 

जानकारी देते हुए थाना गुरुहरसहाय के एस.आई. कुलवंत सिंह ने बताया क पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता सिमरन कौर पत्नी बलजीत हांडा वासी कुतबगढ़ भाटा ने बताया कि बीते दिन उसके पति ने उसके साथ सारा दिन मारपीट की और बच्चों को भी मारने की धमकियां दी। जिससे परेशान होकर उसने खुद पर तेल डालकर आग लगा ली। इसके अलावा पीड़िता ने बताया कि उसकी सास भी उसे परेशान करती थी और उसे कहती थी कि तुम घर से निकल जाओ। पीड़िता ने बताया कि उसका पति रात 12 बजे तक शराब पीता है और उसे कहीं भी जाने नहीं देता है। पीड़िता ने बताया कि इसके अलावा उसका पति पड़ोसियों की बातों में आकर उस पर शक करता है। मामले की जांच कर रहे कुलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में पीड़ित के पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News