बुड्ढे नाले से गंदा पानी लेकर DC दफ्तर पहुंचे टीटू बनिया, MPs और विधायकों को  कही ये बात

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 03:06 PM (IST)

लुधियाना : सामाज सेवी और अकाली नेता टीटू बनिया बुधवार को बुड्ढे नाले से गंदा पानी लेकर डिप्टी कमिश्नर दफ्तर पहुंचे। टीटू बनिया ने कहा कि जो भी सांसद या विधायक इस पानी को पीते हुए दिखाएंगे, वे उसे इनाम के तौर पर 2 हजार रुपये देंगे. टीटू बनिया ने कहा कि लुधियाना के लोग इस गंदे पानी को पीने को मजबूर हैं और यह पानी सतलुज नदी में गिर रहा है.

पत्रकारों से बातचीत करते टीटू ने कहा कि अक्सर बुड्ढे नाले को साफ करने के लिए सियासत होती है पर इसका हल नहीं निकलता। उन्होंने कहा कि कई सरकारें आई पर इस पर सियासत ही होती रही। लोग यह गांदा पानी पीकर कई तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। साथ ही टीटू ने कहा कि डाइंग फैक्ट्रियों  पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News