सिर ढकने के लिए सिर्फ छत और Powercom ने भेज दिया लाखों का बिल

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 04:47 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा):  'भाई साहिब,मैंने तों अभी सिर ढकने के लिए छोटा सा मकान बनाया है और अभी मकान को पलस्तर होना बाकी है। मैं तों उस समय हक्का-बक्का रह गया जब पावरकॉम ने 2 लाख 42 हजार 520 रूपए का बिल भेज दिया। आप मेरे घर आ कर देख सकते हो कि मेरे घर में क्यां ऐसा लगा हुआ है। जिससे उसको लाखों रूपए का बिजली बिल विभाग की तरफ से भेज दिया गया। मेरे घर में न तों कोई ऐसी मशीनरी लगी हुई है,जिससे वह कोई उत्पाद तैयार कर रहा हो और न ही उसके घर के कोई ऐ.सी. है। गर्मी से बचने के लिए पंखा व उजाले के लिए बत्ती लगाई हुई है।' 

यह कहना है लुधियाना के जमालपुर इलाके के रहने वाले सतनाम सिंह का जिन्होंने अपना दर्द बयान करते हुए बताया कि वह तों ड्राइवरी कर अपने घर का गुजारा चलाता है। वह तों एक ए.सी. श्रेणी से संबधित है कि उसका बिजली बिल पावरकॉम की तरफ से माफ है। बिजली बिल माफ होने के बावजूद बिजली विभाग की तरफ से उसको 2 लाख 42 हजार 520 रूपए का बिल भेज दिया गया। जिससे उसकी रातो की नींद उड़ गई। इस लाखों रूपए के बिल को ठीक करवाने को लेकर पावरकॉम के फोकल पॉइंट ऑफिस के चक्कर पर चक्कर काट थक चुका है। कभी उसको कहते है,उसके पास जाओ और कभी कहते है उधर जाओ। इस उमस भरे मौसम में उसकी तों बस हो चुकी है। उसको समझ नहीं आ रहा कि वह नौकरी पर जाए या फिर इस बिल को ठीक करवाए। यहां पर कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News