अब Pollution Free होगा पंजाब, मान सरकार ने लिया यह फैसला

punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2022 - 04:11 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब सी.एम. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य निवासियों के लिए साफ-सुथरा और प्रदूषण रहित वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए पटियाला की बड़ी नदी और छोटी नदी को पुनरजीवंत और सौंदर्यीकरण करने के लिए 165 करोड़ की लागत वाला प्रोजैक्ट प्रगति अधीन है। स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने इस प्रोजैक्ट के काम का जायजा लेते हुए विभाग के अधिकारियों को इस प्रोजैक्ट को निर्धारित समय में मुकम्मल करने के निर्देश दिए हैं। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए डॉ. निज्जर ने बताया कि पटियाला शहर की गैर-योजनाबद्ध कॉलोनियों का गंदा पानी, औद्योगिक क्षेत्रों का रसायनिक पानी और कचरा आदि बड़ी नदी और छोटी नदी में बह जाता है। इसके इलावा इन नदियों के साथ लगते क्षेत्रों में गंदे पानी की निकासी की सही व्यवस्था की कमी है। इसी कारण यह दोनों नदियां प्रदूषित हो रही हैं और यह नदियां घग्गर नदी को दूषित करने का बड़ा जरिया हैं। इससे लोगों में गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। इसके इलावा आसपास की साफ-सफाई और सौंदर्यता भी प्रभावित हो रही है। 

डॉ. निज्जर ने बताया कि इस प्रोजैक्ट का मुख्य उद्देश्य पटियाला शहर में पानी की मौजूदा स्थिति को सुधारना और वातावरण को प्रदूषण रहित और सुंदर बनाना है। इसके इलावा पानी को रिचार्ज करके भूजल की स्थिति में सुधार लाना है। उन्होंने बताया कि घरेलू और औद्योगिक क्षेत्रों के गंदे पानी को सीवर लाइनों के द्वारा रोका जाएगा और इसको ट्रीटमेंट प्रणाली के द्वारा सुधारने के बाद दोबारा नदियों में डाला जाएगा। ऑटोमेटिक टिलटिंग गेटों/ फलैप गेटों के साथ चैक डैमों के द्वारा बड़ी नदी में साफ पानी की स्टोरेज की व्यवस्था की जाएगी। इसके इलावा पार्कों, वॉकवे, साइकिल ट्रैक को विकसित करके छोटी नदी के साथ लगते क्षेत्र को जनता के लिए तैयार किया जाएगा। बाढ़ों के पानी को सुचारू ढंग से ले जाने के लिए दोनों नदियों के वाटर चैनलों को भी मजबूत किया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News