बड़ी खबर : पंजाब का ये महंगा Toll Plaza फिर हुआ शुरू

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 06:38 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): श्री मुक्तसर साहिब-कोटकपूरा मुख्य मार्ग पर गांव वड़िंग के पास स्थित टोल प्लाजा पर करीब 2 साल बाद किसानों द्वारा धरना हटा लिया गया है और अब यह टोल प्लाजा दोबारा शुरू हो जाएगा। भारतीय किसान यूनियन डकौंदा की जिला प्रशासन और टोल कंपनी के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया, जिसमें कंपनी ने डेढ़ साल में नहरों पर पुल बनाकर देने का वायदा किया।

गौरतलब है कि श्री मुक्तसर साहिब के गांव वडि़ंग के पास गुजरती नहरों में बस गिरने की दुर्घटना के उपरांत भारतीय किसान यूनियन डकौंदा की ओर से वडि़ंग स्थित टोल प्लाजा पर लगातार धरना शुरू कर दिया गया था। यह धरना करीब दो साल चला और यह टोल तब तक पर्ची मुक्त रहा, परंतु जिला प्रशासन, टोल कंपनी व किसान यूनियन के नेताओं की आपस में बनी सहमति उपरांत यह धरना उठा दिया गया व यह टोल अब पहले की तरह ही चलेगा।

इस संबंधी जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन डकौंदा के प्रधान बूटा सिंह बुर्ज गिल ने कहा कि हमारी पहले दिन से यह मांग थी कि अगर टोल लगाना है तो कंपनी को नहरों पर पूरा तकनीकी इंतजाम करके पुल बनवाएं और उसके उपरांत इस सड़क की पूरी मरम्मत हों।

अब जिला प्रशासन और कंपनी अधिकारियों के बीच हुई बैठक में यह लिखित रूप में भरोसा दिया गया है कि 45 दिनों में पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा और करीब सवा साल में यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई बैठकें हुई थीं लेकिन उनमें सहमति नहीं बनी थी, अब प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में इस मुद्दे पर सहमति बनने के बाद धरना हटाया जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News