मूसलाधार बारिश का कहर, गरीब के घर की गिरी छत
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 03:43 PM (IST)

बटाला (साहिल, योगी, अश्विनी): पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गांधी कैंप स्थित एक गरीब के घर की छत गिरने से भारी आर्थिक नुक्सान होने का समाचार मिला है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.सी एकता जिंदाबाद संस्था के अध्यक्ष रमेश लखोत्रा ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण वार्ड नंबर 8 गांधी कैंप में रहने वाले गरीब परिवार से संबंधित नीलम कुमारी पत्नी किशन लाल के लक्कड़ी के बालों वाली कच्चे मकान की छत बीती रात गिर गई, जिससे उसका जहां सारा सामान नष्ट हो गया है, वहीं साथ ही गैस चूल्हा एवं बर्तनों का भी काफी नुकसान हुआ है।
रमेश लखोत्रा ने सरकार और प्रशासन से पुरजोर मांग की कि जब से इस गरीब परिवार की छत गिरी है, जहां इस परिवार का घर के अंदर रहना मुश्किल हो गया है, वहीं इस परिवार को तुरंत हर संभव मदद प्रदान की जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here