पंजाब में जहरीली शराब का कहर, अब इस जिले में एक व्यक्ति की मौ+त

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2024 - 08:28 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में जहरीली शराब का कहर लगातार जारी है। जिला संगरूर के बाद अब पातड़ा का मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई।

मृतक मिट्ठी सिंह (48) के पुत्र सतनाम सिंह ने बताया कि उसका पिता मजदूरी का काम करके परिवार पाल रहा था और शराब पीने का आदी था। वह घर से बाहर गया और रात को शराबी हालत में घर आया और सो गया और सुबह जब उठा तो उसकी उल्टियां आने लग गई। बाद दोपहर 2 बजे के करीब उसे अचानक घबराहट महसूस हुई और जब वह कपड़े बदल रहा था तो अचानक गिरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें कि संगरूर जिले में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत हो गई है और 23 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है। इस घटना से जहां मातम पसरा हुआ है वहीं पूरे पंजाब में दहशत का माहौल है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News