ट्रेसर शूज और टायका स्पोर्टस गाखल ग्रुप सुरजीत हाकी लीग के जूनियर और सब-जूनियर चैंपियन बने

punjabkesari.in Sunday, Oct 10, 2021 - 12:22 PM (IST)

जालंधरः स्थानीय लायलपुर खालसा कालेज में शनिवार को समाप्त हुई गाखल ग्रुप सुरजीत हॉकी (लीग सीजन-1) पर ट्रेसर शूज, टायका स्पोर्टस और हंस राज एंड संज, कपूरथला क्रमवार जूनियर और कीडस वर्ग में चैंपियन बने। लीग के जूनियर वर्ग फाइनल में सुरजीत सिंह के 10वें मिनट के गोल की वजह से जालंधर की टायका स्पोर्टस ने अल्फा हाकी को हरा कर सोने तमगा जीता। इससे पहले दोनों टीमें टायका स्पोर्टस और अल्फा हाकी ने फाइनल में जगह बनाई थी। जोनेकस स्पोर्टस, जालंधर ने पूल मैचों में बेहतर गोल औसत के आधार पर कांसा तमगा जीता। 

अन्यर लीग मैचों में रक्षक इलेवन ने गाखल ब्रदर्ज यू.एस.ए. को 2-1 के साथ, अल्फा हाकी ने रॉयल इन्फ्रा को 4-0 के साथ, टायका स्पोर्टस ने गाखल ब्रदर्ज को 3-1 के साथ और अल्फा ने जोनेकस को 2-1 के साथ हराया। श्री राजन कोहली, सी.एम.डी. टायका स्पोर्टस ने टीमों को 12,000 रुपए का नकद इनाम दिया।

सुरजीत हाकी लीग के मुख्य स्पांसर प्रवासी भारतीय अमोलक सिंह गाखल, इकबाल सिंह गाखल और पलविंदर सिंह गाखल, जिनको यू.एस.ए. में गाखल ब्रदर्ज के नाम के साथ जाना जाता है, की तरफ से जूनियर, सब-जूनियर और किड्ज़ ग्रुपों के खिलाड़ियों और उनके माता-पिता के इस सुरजीत हाकी लीग में हिस्सा लेने के लिए भारी उत्साह के मद्देनजर और हाकी को उत्साहित करने के लिए यह ऐलान किया गया कि वह इस लीग के कम से कम 3 सीजनों में लीग को स्पांसर करेंगे। 

लीग के किड्ज सैक्शन में हंस राज एंड संज (कपूरथला) को बेहतर गोल औसत के आधार पर चैंपियन खुलेआम गया जबकि मिलवाकी वूलवज़ (यू.एस.ए.) ने 5 अंकों के साथ चांदी का तमगा जीता। ए.जी.आई. इन्फ्रा, जालंधर ने 4 अंक के साथ कांसा तमगा हासिल किया। दिन के अन्य लीग मैचों में मिलवाकी वूलवज़ (यू.एस.ए.) और हंस राज एंड संज, कपूरथला ने 1-1 ड्रा खेला जबकि ए.जी.आई. इन्फ्रा और टूट ब्रदर्ज यू.एस.ए. ने 1-1 अंक सांझा किया। लीग के मुख्य प्रबंधक रमन‌ कुमार ने उनको 12,000 रुपए नकद इनाम के साथ सनमानत किया।

सब-जूनियर वर्ग के फाइनल मैच में ट्रेसर शूज ने कांटीनैंटल होटल्ज को 5-1 के साथ हराया। फ्लेश हाकी टीम ने लीग पड़ाव के मैचों में बेहतर गोल करके कांसे का तमगा जीता। ट्रेसर शूज ने ब्लैक पैंथर को 4-0 के साथ और कांटीनैंटल होटल्ज ने श्री स्पोर्टस को 2-1 के साथ हराया। ट्रेशर शूज के मालिक और प्रधान, हाकी पंजाब ने टीमों के सभी सदस्यों को 51,000 रुपए के नकद इनाम का ऐलान किया।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News