ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए किसान का जुनून, 2 लाख खर्च करके ट्राली की बना दी बस
punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 03:59 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब (टक्कर): केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ 26 जनवरी को दिल्ली में निकाली जा रही ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए किसान सिंघु बॉर्डर की तरफ रवाना हो रहे हैं। किसानों का अपने हकों के लिए जुनून इस कदर देखने को मिल रहा है कि एक किसान ने 2 लाख रुपए खर्च करके अपने ट्रैक्टर की बस ही बना दी जिससे अधिक से अधिक लोग ट्रैक्टर परेड में पहुंच सकें।
भारतीय किसान यूनियन दोआबा का 200 ट्रैक्टरों का काफ़िला जैसे ही आज माछीवाड़ा शहर में से गुजरा तो उसमें एक ट्रैक्टर के पीछे ट्राली की बनाई बस और उस पर किसानी और पंजाबी संस्कृति को दिखाते चित्र हर किसी को आकर्षित कर रहे थे। गांव वजीदपुर के किसान करमजीत सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए उसने विशेष तौर पर ट्राली की एक बस तैयार की है, जिस पर उसका 2 लाख रुपए से अधिक खर्चा आया। किसान करमजीत सिंह अनुसार उसने एक पुरानी बस का केबिन खरीदा और उसकी मुरम्मत करके ट्राली की हुक बना कर ट्रैक्टर पीछे डाल ली। किसान अनुसार उसने बस में सीटों पर गद्दे भी बिछाए हैं जिससे दिल्ली जाने वाली संगत को कोई परेशानी न हो।
किसान करमजीत सिंह अनुसार ट्राली को बस का रूप देने के साथ अब दिल्ली चाहे कितने भी दिन धरना देना पड़े, उसकी कोई परवाह नहीं क्योंकि इसमें जहां अरामदायक गद्दे लगाए गए हैं, वहीं खाने -पीने वाला सारा समान भी रखा गया है। किसानों ने कहा कि जब तक मोदी सरकार काले कानून रद्द नहीं करती, वह दिल्ली से वापिस नहीं लौटेंगे। किसान ने बताया कि बस के आस -पास लगाए गए किसानी मांगों संबंधित चित्र और हमारे शहीदों की तस्वीरें लगा कर लोगों को यह संदेश दिया गया है कि पंजाब के किसान संघर्ष और कुबानियां देने से पीछे हटने वाले नहीं।