अगर आप भी गाड़ी में बैठने के बाद करते हैं यह गलती तो पढ़ें, यह खबर है आपके लिए
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 12:32 PM (IST)

जालंधर (शौरी) : यदि आप अपनी गाड़ी के शीशे काले करके गाड़ी को मॉडिफाइ कर ऊंची आवाज में गाने लगकर महानगर की सड़कों में घूमने के शौकीन है तो ऐसा करना बंद कर दे क्योंकि अब ट्रैफिक पुलिस की ऐसी गाड़ियों पर नजर रख रही है। जानकारी के मुताबिक श्री गुरु रविदास चौक में करीब 11 बजे काले फिल्म लगाकर मॉडिफाइ थार पर ऊंचे गाने लगाकर एक थार चालक जा रहा था जिसे ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया। ट्रैफिक इंचार्ज जोन-3 सुखजिंदर सिंह गुडानी ने नियमों के तहत कार्रवाई करके थार का चालान काटा और फिर इसे इम्पाऊंड कर लिया।
इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि थार गाड़ी के सभी शीशे काली फिल्म लगी थी। गाड़ी में बडा बुफर भी पड़ा था जिसमें गाने इतने ऊंचे लगे थे कि ध्वनि प्रदूषण फैलाया जा रहा था। थार गाड़ी के टायर भी मॉडिफाइ करके बड़े टायर लगाए गए थे। थार गाड़ी में फॉग लाइटे भी लगा रखी थी। उन्होंने लोगों से अपील की कि ट्रैफिक नियमों का पालना करें, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here