चालान काटने से भड़के युवकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ी

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 09:09 AM (IST)

डेराबस्सी(मेशी/गुरप्रीत): नाके पर एक बाइक का चालान काटने पर भड़के दो युवकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी। इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को काबू कर उनके खिलाफ केस दर्ज लिया है।   घटना छत एयरपोर्ट चौक के पास हुई। जानकारी के अनुसार जीरकपुर-बनूड़ रोड पर स्थित एयरपोर्ट लाइटों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों द्वारा रोके जाने पर बिना हैल्मेट मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की पुलिस कर्मचारी से बहस हो गई। तैश में आकर युवकों ने पुलिस कर्मचारी की वर्दी फाड़ दी।

ए.एस.आई. राजेश चौहान ने बताया कि 4 नवम्बर शाम को करीब साढ़े 5 बजे ए.एस.आई बलविंदर सिंह जीरकपुर बनूड़ सड़क पर स्थित एयरपोर्ट ट्रैफिक लाइटों पर मौजूद थे और उन्होंने बिना हैल्मेट जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रोककर उनके कागज मांगे परंतु वह कागज नहीं दिखा पाए। इसके बाद सरबजीत सिंह और सिमरनजीत सिंह नाम के युवकों ने उनसे गाली-गलौच शुरू कर दिया। वहां मौजूद हवलदार जसविंदर सिंह ने उन्हें समझाने की कोशिश की परंतु वह उससे भी बहस पड़े और हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान युवकों ने हवलदार जसविंदर सिंह की वर्दी फाड़ दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News