जंगली जानवर के कारण घटा दर्दनाक हादसा, गाड़ी के उड़े परखच्चे
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 02:55 PM (IST)
हाजीपुर (जोशी): हाजीपुर से तलवाड़ा सड़क पर पड़ने वाले अड्डा स्थवां रोली मोड़ के पास आज सुबह जंगली जानवर से टकराने के कारण एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस कारण कार चालक सहित दो युवकों के घायल होने की सूचना मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 5 बजे एक कार नंबर पी.बी.54-जे-7403 जिसमें दो युवक सवार थे, कार हाजीपुर की तरफ से तलवाड़ा की ओर जा रही थी। जब यह कार अड्डा स्थवां रोली मोड़ के पास पहुंची तो एक जंगली जानवर अचानक कार से टकरा गया, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई, जिसके कारण कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और जंगली जानवर की मौके पर ही मौत हो गई।
कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी पहचान अमनदीप (20) पुत्र बलवीर सिंह और रोहित कुमार (23) पुत्र सुभाष चंद निवासी गांव टोहलू, पुलिस स्टेशन तलवाड़ा के रूप में हुई है। घायलों को 108 की सहायता से मुकेरियां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से रोहित कुमार को अमृतसर के लिए रेफर कर दिया गया है। तलवाड़ा पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिलने पर एस.एच.ओ. तलवाड़ा सतपाल सिंह और ए.एस.आई. सिकंदर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

