पटाखे लेने जा रहे युवकों के साथ दर्दनाक हादसा, एक की मौ/त
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 05:35 PM (IST)
फिरोजपुर (कुमार,परमजीत,खुल्लर,आनंद): एक तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ जा रहे ट्रैक्टर ट्राली का मोटरसाइकिल पर जा रहे 3 युवकों के साथ हादसा हो गया और इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि 2 युवक घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।
थाना सदर फिरोजपुर के ए.एस.आई. पवन कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता राजकुमार पुत्र अनंत राम वासी कैनल कॉलोनी फिरोजपुर ने पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि उसके लड़के के 2 दोस्त मनी पुत्र सुच्चा सिंह वासी पीरके और हरमन पुत्र सुखचैन निवासी वासी कोठी राय साहिब पंजाब नंबर के मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके घर आए और शिकायतकर्ता के बेटे विशाल को फिरोजपुर शहर से पटाखे लाने के लिए अपने साथ ले गए।
शिकायतकर्ता के अनुसार वह भी उनके पीछे पीछे जा रहा था और जब वह नहर महकमे की कोठी राय साहब नंबर 6 के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ आ रहे ट्रैक्टर ट्राली चालक ने उसके बेटे तथा उनके उसके दोस्तों के मोटरसाइकिल के बीच अपनी ट्रैक्टर ट्राली मार दी जिससे वह तीनों बुरी तरह से घायल हो गए और तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल फिरोजपुर में ले जाया गया जहां पर शिकायतकर्ता के बेटे विशाल की मौत हो गई। ए.एस.आई. पवन कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

