दर्दनाक हादसा : तेज आंधी से चर्च पर गिरा टावर, युवक की मौके पर मौत
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 11:35 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : थाना बख्शीवाला के अधीन पड़ते गांव सिद्धूवाल के चर्च में लगे वाई-फाई टावर के गिरने से एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा तेज आंधी-तूफान के कारण हुआ। इस संबंध में थाना बख्शीवाला के एस.एच.ओ. सुखदेव सिंह ने बताया कि आज दोपहर अचानक तेज बारिश और आंधी आने के कारण चर्च में लगा वाई-फाई टावर गिर गया, जिससे यह हादसा हुआ और राजिंदर सिंह नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे के तुरंत बाद राजिंदर सिंह को राजिंदरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एस.एच.ओ. ने बताया कि मृतक के माता-पिता विदेश में हैं और कल तक लौटेंगे, जिसके बाद उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर, मृतक युवक के रिश्तेदार मौत की सूचना मिलने के बाद गुस्से में आ गए। उनका कहना है कि उन्हें बच्चे की मौत की सूचना 3 घंटे बाद दी गई, जो बेहद गलत है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई और न्याय नहीं मिला, तो वे मजबूर होकर प्रदर्शन करेंगे।