दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेक्टर ट्राले ने महिला प्रोफेसर को कुचला

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 05:25 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर के गांव कासू बेगू के एरिया में एक तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ ट्रैक्टर ट्राला चला रहे ड्राइवर ने एक्टिवा स्कूटर पर जा रही एक 32 वर्षीय प्रोफेसर नवनीत कौर को बुरी तरह से कुचल दिया और इस हादसे में प्रोफेसर नवनीत की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा इस हादसे को लेकर ट्रेक्टर ट्राला चालक अमन निवासी गांव सोढ़े वाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ,जबकि हादसा के बाद ड्राइवर वहां से फरार हो गया।

यह जानकारी देते हुए ए.एस.आई. बलबीर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मुद्दई गगनदीप सिंह पुत्र सरदार लखबीर सिंह वासी गांव कासु बेगू ने पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि उसकी बहन नवनीत कौर (32 वर्ष) गुरु नानक कॉलेज फिरोजपुर में बतौर प्रोफेसर लगी हुई थी और जब वह ड्यूटी से वापस अपनी एक्टिवा स्कूटर पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रही थी तो जैसे ही वह गांव कासु बेगू के पास पहुंची तो तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ ट्रैक्टर ट्राला चला रहे अमन ने बुरी तरह से एक्टिवा स्कूटर के साथ हादसा कर दिया और नवनीत कौर स्कूटर से गिर पड़ी और ट्रेक्टर का बड़ा टायर और ट्राले का टायर उसके सिर के ऊपर से निकल गया जिससे नवनीत की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस द्वारा ड्राइवर को पकड़ने के लिए कार्यवाही जारी है। इस दर्दनाक हादसे को लेकर फिरोजपुर में शोक का माहौल बना हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News

Recommended News