Train Cancelled: 10 मई तक इस Route पर रद्द रहेंगी ये Trains, पढ़ें List

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2024 - 10:14 AM (IST)

जालंधर: किसानों के प्रदर्शन के चलते रोजाना 100 से अधिक गाड़ियों के रूट डायवर्ट करने पड़ रहे हैं, जिससे रेल ट्रैक व्यस्त हो रहे हैं और गाड़ियां अपने निर्धारित समय से लेट पहुंच रही हैं। इसी क्रम में 12029 सुपरफास्ट शताब्दी से लेकर 12203 गरीब रथ जैसी कई ट्रेनें 5 घंटे की देरी से सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रैक प्रभावित होने के कारण रेलवे द्वारा गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है जिसके चलते यात्रियों को गंतव्य पर जाने के लिए दूसरे विकल्प तलाशने पड़ रहे हैं। इसी क्रम में जालंधर सिटी व कैंट स्टेशन से संबंधित 2 दर्जन ट्रेनों को 2-3 दिनों के लिए रद्द किया गया है।

10 मई तक के लिए रद्द की गई गाड़ियों की सूची के मुताबिक 14033-14034 (ओल्ड दिल्ली-कटरा), 12441-12442 (चंडीगढ़-अमृतसर), 12497-12498 (नई दिल्ली शान-ए-पंजाब), 22429-22430 (दिल्ली-पठानकोट), 12459-12460 (नई दिल्ली-अमृतसर),12053-12054 (हरिद्वार-अमृतसर), 12411-12412 (चंडीगढ़-अमृतसर) आदि ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेनों के प्रभावित होने के कारण रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को भारी परेशानियां पेश आ रही है। इसके चलते लोगों की कतारें इंक्वायरी काऊंटर देखने को मिल रही हैं। यात्रियों का कहना है कि जो गाड़ी 2 घंटे देरी से आ रही होती हैं, जालंधर पहुंचने तक वे 3 घंटे लेट हो जाती हैं इसलिए बार-बार पूछताछ काऊंटर से जानकारी एकत्रित करनी पड़ती है।

जालंधर-दिल्ली अप-डाऊन वाली गाड़ी भी रद्द
गाड़ी सं
ख्या 14681-14682 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जालंधर सिटी के रेलवे स्टेशन पर चलती है। यह जालंधर से दिल्ली जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन है, जोकि जालंधर से बनकर चलती है और यहां पर आकर की इस गाड़ी का समापन होता है। मुख्य तौर पर जो गाड़ी जिस स्टेशन से बनकर चलती है, उस शहर के लोगों को गाड़ी का विशेष लाभ होता है और सीटें आसानी से मिल जाती हैं। बनकर चलने वाली गाड़ी में बिना बुकिंग के सीटें आसानी से मिल जाती है। इस गाड़ी को जालंधर-दिल्ली के नाम से जाना जाता है। उक्त गाड़ी भी 8 से 10 मई तक रद्द रहेगी। इस गाड़ी को मुख्य तौर मध्यम वर्ग के लोगों द्वारा विशेष महत्व दिया जाता है। लोगों की मांग है कि इस गाड़ी को चलाने का प्रबंध विभाग को करना चाहिए।

हावड़ा, टाटा सहित कई ट्रेनें डायवर्ट
किसानों 
के प्रर्दशन के चलते अंबाला से आगे की तरफ आने वाली ट्रेनों के परिचालन को लेकर विभाग को कई तरह की दिक्कतें पेश आ रही है। ट्रैक व्यस्त होने के कराण गाड़ियां लेट हो रही हैं और खमियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। इसी तरह से जिन ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं उनमें ट्रेन संख्या 12013 (नई दिल्ली-अमृतसर), 18103 (टाटा-अमृतसर), 13006 (हावड़ा-अमृतसर) सहित कई 100 से अधिक ट्रेनें शामिल हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News