रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब चलेंगी स्पेशल एक्सप्रेस Trains, ये होंगे Stoppage
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 11:39 AM (IST)
अमृतसर(जशन) : यू.पी, बिहार व पटना साहिब की ओर यात्रा करने वाले रेल मुसाफिरों की सुविधानुसार रेलवे ने ध्यान में रखते हुए अमृतसर-सहरसा-अमृतसर तथा अमृतसर-पटना-अमृतसर के रूट पर विशेष रेलगाड़ी चलाने का फैसला लिया है। उक्त रूट पर चलने वाली रेलगाड़ियों से रेल मुसाफिरों को काफी सुविधा प्रदान होगी, ये तय है।
जानकारी के अनुसार आरक्षित स्पैशल एक्सप्रैस ट्रेन नंबर-04668 अमृतसर से सहरसा के लिए 21 नवंबर (एक ट्रिप) को रवाना होगी। यह अमृतसर से रात्रि 20:10 बजे प्रस्थान करके लगभग 33 घंटे के बाद सुबह 05:30 बजे सहरसा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी प्रकार आरक्षित स्पैशल एक्सप्रैस ट्रेन नंबर 04667 सहरसा से अमृतसर के लिए 23 नवंबर 2025 (एक ट्रिप) को चलेगी। यह आरक्षित स्पैशल एक्सप्रैस ट्रेन नंबर 04667 सहरसा से सुबह 07:30 बजे प्रस्थान करके लगभग 33 घंटे बाद शाम 17:00 बजे अमृतसर पहुंचेगी। यह आरक्षित स्पैशल एक्सप्रैस ट्रेन के मुख्य स्टापेज ब्यास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, ढंडारी कलां, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, रायबरेली, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, वाराणसी, औंरिहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटौरी, बछवाड़ा, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया व मानसी रेलवे स्टेशनों पर होंगे।
इसी प्रकार दूसरी आरक्षित स्पैशल एक्सप्रैस ट्रेन नंबर-04670 अमृतसर से पटना के लिए 20 नवंबर 2025 (एक ट्रिप) को रवाना होगी। यह ट्रेन अमृतसर से रात्रि 20:10 बजे प्रस्थान करके लगभग 26 घंटे के बाद रात्रि 22:40 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह आरक्षित स्पैशल एक्सप्रैस ट्रेन नंबर 04669 पटना से अमृतसर के लिए 22 नवंबर (एक ट्रिप) को चलेगी। यह आरक्षित स्पैशल एक्सप्रैस ट्रेन 04669 पटना से सुबह 01:00 बजे प्रस्थान करके लगभग 28 घंटे के बाद सुबह 05:20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इस रेलगाड़ी के मुख्य स्टॉपेज ब्यास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, ढंडारी कलां अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा तथा दानापुर रेलवे स्टेशन होंगे।

