रेलवे विभाग का बड़ा फैसला, Train में बैठने से पहले यात्रियों को करना होगा इन शर्तों का पालन

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 03:35 PM (IST)

फिरोजपुर: रेलवे विभाग ने मिनी लॉकडाउन को देखते हुए इंटर स्टेट सफ़र करने वाले रेल यात्रियों का कोविड -19 टैस्ट या कोविड वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया है। रेल मंडल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा बाहरी राज्यों से पंजाब में आने वालों यात्रियों के लिए कम से कम 72 घंटे पहले की कोविड टैस्ट नैगेटिव रिपोर्ट या 2 हफ्ते पहले का कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की शर्त लागू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों श्री वैष्णो देवी कटड़ा, उधमपुर, जम्मूतवी में वहां की राज्य सरकार की तरफ से स्वास्थ्य विभाग की टीमों को नियुक्त कर दिया गई है, जो बाहरी राज्यों में जाने वाले यात्रियों का कोविड -19 टैस्ट कर रही हैं। 

इसी तरह की सुविधा पंजाब सरकार की तरफ से मंगलवार से अमृतसर स्टेशन पर भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने यात्रियों  से अपील की कि वह कोरोना वायरस की रोकथाम में सहयोग देते हुए रेलवे विभाग और राज्य सरकारों के निर्देशों का पूरा पालन करें।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News