चुनाव आयोग के निर्देश के बाद पंजाब के 2 IPS अधिकारियों को मिली नई Posting
punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2024 - 12:01 PM (IST)

पंजाब डेस्कः चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पंजाब के 2 वरिष्ठ. आई.पी.एस. अधिकारियों को नई पोस्टिंग मिली है। 1998 बैच के IPS अधिकारी जसकरण सिंह को ADGP इंटेलिजेंस पंजाब और 2008 बैच IPS अधिकारी नरेंद्र भार्गव को DIG विजीलैंस ब्यूरो और एडीशनल DIG NRI लुधियाना लगाया गया है।
बता दें कि देश भर लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से आदर्श चुनाव संहिता लागू है। पंजाब में आखिरी दौर की वोटिंग 1 जून को जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी।