पंजाब में तबादलों का सीजन शुरू, इन विभागों में होगा जबरदस्त हेरफेर

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 09:38 PM (IST)

जालंधर (नरेन्द्र मोहन): पंजाब में औपचारिक रूप से विभिन्न विभागों में तबादलों का सीजन आज से शुरू हो चुका है। यह सीजन 31 मई तक चलेगा। पंजाब सरकार के पर्सोनल विभाग ने सभी विभागों के मुखियों को एक पत्र जारी कर कहा है कि तबादलों के लिए 51 दिन का समय रखा गया है। इसके बाद सामान्य तबादलों पर संपूर्ण रोक रहेगी।  प्रशासनिक और पुलिस में बड़े स्तर के अधिकारियों के तबादले नई सरकार आने के बाद यदा-कदा होते ही रहे हैं, परंतु अन्य विभागों में तबादलों पर एक तरह से रोक ही लगी हुई थी। पंजाब सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक राज्य में तबादला नीति जारी है और जिसके चलते 10 अप्रैल से 31 मई 2023 तक विभिन्न विभागों, संस्थानों में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले हो सकेंगे। 

31 मई 2023 के बाद सामान्य तबादलों पर संपूर्ण रोक रहेगी और सिर्फ पदोन्नति अथवा शिकायत के मद्देनजर ही तबादला संभव होगा। निजी कारणों से तबादला मुख्यमंत्री की अनुमति से ही किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री द्वारा इस सन्दर्भ में एक मीटिंग के बाद तबादला नीति को फिर से अनुमति दी गई। अधिसूचना की कॉपी विभिन्न विभागों के मुख्य डिवीजन के कमिश्नर जिलों के डिप्टी कमिश्नर एसडीएम राज्य के सभी बोर्ड कारपोरेशन के चेयरमैन अथवा मैनेजिंग डायरेक्टर को भेज दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News