पंजाब में यह वाहन ''आधे घंटे'' में होगा ''बाऊंड'', विधानसभा में ट्रांसपोर्ट मंत्री ने किया का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 11:40 AM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन आज बिना परमिट चल रही बसों का मुद्दा उठा। इस पर परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि सरकार अवैध रूप से चलने वाली बसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। विधायक नरिंदर कौर भारज के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर आपके पास ऐसी कोई सूचना है तो उन्बें बताएं, अब आधे घंटे के भीतर बसें बाऊंड की जाएंगी।  

दरअसल, विधायक नरिंदर कौर भराज ने फतेहगढ़ धालीवाल भरपूर घुमान न्यू फतेहगढ़ बस सेवा पर लगाए गए जुर्माने के बारे में जानकारी मांगी थी, जिसके बारे में परिवहन मंत्री ने उन्हें विस्तृत ब्यौरा दिया। इस पर नरिंदर कौर भराज ने कहा कि उक्त ट्रांसपोर्ट बसों द्वारा अभी तक कई चालान नहीं भरे गए हैं। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या बिना परमिट के चल रही बसों के परमिट रद्द करना या उनके कागजात रद्द करना ही पर्याप्त है या उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई भी बनती है? उन्होंने कहा कि इतने जुर्माने के बावजूद उनके परमिट बढ़ गए हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके पास इस समय का डेटा है कि ये ट्रांसपोर्टर अभी भी टैक्स चोरी कर रहे हैं।

जवाब में परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि उन्हें जारी किए गए लगभग सभी चालान का भुगतान कर दिया गया है। इनमें से 4 चालान अभी भी लंबित हैं, जिनका मामला कोर्ट में है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान एक नंबर प्लेट पर तीन-चार बसें चलती थीं, लेकिन जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो उन्होंने उन बसों को बंद करवा दिया। इस समय कोई गलत बस नहीं चल रही है। शिकायतें मिलने पर अवैध रूप से चल रही बसों को बंद किया जा रहा है। उन्होंने विधायक भराज से कहा कि यदि उनके पास डेटा है तो वे उन्हें जानकारी दें, आधे घंटे में आरटीए जाएगा और वे बसें बाऊंड की जाएंगी। भराज ने कहा कि वह सारा डेटा मंत्री साहिब को दे देंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News