जालंधर में दर्दनाक हादसा: ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की हुई मौत, धड़ से अलग हुआ सिर
punjabkesari.in Wednesday, Jul 07, 2021 - 06:04 PM (IST)

जलंधर(सोनू): जालंधर कैंट में आज व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को मृतक व्यक्ति की जेब में से एक पर्ची मिली है, जिस पर शमशेर सिंह सुख लिखा हुआ है। इस हादसे में व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया।
यह भी पढ़ें: एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत के मामले में आया नया मोड़, 15 वर्षीय लड़की ने किए अहम खुलासे
जानकारी देते हुए जी.आर.पी. पुलिस चौकी जालंधर कैंट के इंचार्ज रोहित कुमार ने कहा कि उन्हें स्टेशन मास्टर से यह सूचना मिली थी कि जालंधर कैंट के नजदीक डिफेंस कालोनी स्थित रेलवे की लाईनों पर एक व्यक्ति की सिर कटी लाश मिली है। व्यक्ति की लाश देखने पर ऐसे लगता है कि उसने आत्महत्या की है लेकिन इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई। मृतक की जेब से एक पर्ची मिली है, जिस पर शमशेर सिंह सुख लिखा हुआ है। इसी के चलते अभी तक मृतक की कोई पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने बताया कि मृतक की लाश को कब्ज़े में लेकर उन्होंने सिविल अस्पताल जालंधर की मोर्चरी में रखवा दिया है, ताकि उसकी पहचान हो सके।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here