दर्दनाक : सड़क हादसे ने ली मां-बेटी सहित तीन की जान, कार के उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Sunday, Aug 21, 2022 - 08:51 PM (IST)

माहिलपुर (अग्निहोत्री): आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे के करीब माहिलपुर गढ़शंकर रोड़ पर गांव रनियाला के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां बेटी और कार चालक की मृत्यु हो गई जबकि पांच वर्षीय एक मासूम बुरी तरह से घायल हो गई। कैंटर चालक मौके पर से फरार हो गया। थाना माहिलपुर की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगे की कारवाई शूरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जगजीत कौर पत्नी अमनदीप सिंह निवासी दसूहा अपनी पांच वर्षीय बेटी करनजोत के साथ अपनी माता गुरदीप कौर पत्नी हरनौनिहाल सिंह निवासी चक्क आनंदपुर साहिब को उसके घर छोडने दसूहा से अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे। जब वह गांव रनियाला के बाहरवार पहुंचे तो किसी वाहन को ओवरटेक करते हुए उनकी कार सामने से आ रहे एक कैंटर से जा टकराई। वाहनों की टक्कर के बाद इतनी जोर से धमाका हुआ कि पास से गुजर रहे लोग आवाज सुन कर सहम गए। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। कार चालक विक्की की मौके पर ही मौत हो गई और गुरदीप कौर एंव जगजीत कौर को लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला परन्तु तब तक वह मां-बेटी भी दम तोड़ चुकी थी। कैंटर चालक मौके पर से फरार हो गया। गंभीर रूप में घायल बच्ची करनजोत को लोगों ने सिविल अस्पताल माहिलपुर में दाखिल करवाया, जहां पर उसकी हालत को नाजुक देखते हुए होशियारपुर के एक प्राईवेट अस्पताल में रैफर कर दिया। थाना प्रभारी जसवंत सिंह और सैला चौकी इंचार्ज सतनाम सिंह ने मौके पर पहुंच कर वाहन कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News