अमेरिका भेजने के नाम पर ट्रेवल एजैंट ने चक्करों में डाला युवक, ऐसे ठगे लाखों
punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 04:32 PM (IST)
मोगा (आजाद) : मोगा जिले के गांव लंघेयाना नवां निवासी गुरजीत सिंह को दो सगे भाई ट्रैवल एजैंटों द्वारा अमरीका भेजने का झांसा देकर 22 लाख 98 हजार की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच के बाद दोनों ट्रैवल एजैंटों गुरप्रीत सिंह तथा लखवीर सिंह निवासी फतेहपुर बगवा जालन्धर के खिलाफ धोखाधड़ी तथा कथित मिलीभगत के आरोपों के तहत थाना बाघापुराना में मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंधी थाना बाघापुराना के प्रभारी इंस्पैाक्टर जसवरिन्द्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में गुरजीत सिंह ने कहा कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। वह अमरीका जाने संबंधी माहला खुर्द निवासी अपने एक नजदीकी से बातचीत की थी, जिसने कहा कि उसका रिश्तेदार गुरप्रीत सिंह ट्रैवल एजैंट का काम करता है, जिस पर उसने अमरीका जाने के लिए गुरप्रीत सिंह से बातचीत करवा दी तथा वह 27 जनवरी 2022 को अपने पिता हरजिन्द्र सिंह को साथ लेकर उनके घर गया, जिनसे बातचीत करने के साथ इनको 7 लाख रुपए दे दिए।
इसके बाद उनके मांगने पर अलग-अलग तरीकों में 22 लाख 98 हजार रुपए दे दिए तथा दोनों भाईयों ने भरोसा दिया था कि वह जल्द ही आपको 15 दिन के अंदर-अंदर में अमरीका भेजे देंगे, यदि कोई और भी अमरीका जाने का चाहवान हुआ, तो बता देना, जिस पर उन्होंने 28 जनवरी 2022 को सामान लेकर दिल्ली जाने के लिए कहा, जिस पर हम दिल्ली पहुंचने के लिए कहा।
वह 28 जनवरी को 7 लाख रुपए नकद लेकर गांव माहला खुर्द पहुंच गए, जहां लखवीर सिंह को गिनकर 7 लाख रुपए दे दिए तथा उन्होंने उनसे 17 लाख रुपए के एवज में 5 खाली चैक ले लिए तथा उन्होंने दिल्ली भेज दिया, जहां एक होटल में 20-25 लड़के और थे, जिन्होंने उन्हें बताया कि कथित ट्रैवल एजैंटों ने अमरीका भेजने बारे कहा हुआ है। वह 15-20 दिन होटल में रहे तथा वह हमें दुबई से अमरीका भेजने का लारा लगाते रहे।
बाद में उसका दुबई का वीजा लगवा दिया तथा 6 लड़कों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट ले गए, लेकिन एयरपोर्ट पर टैस्ट समय उसे कोरोना पॉजिटिव कहकर वापस होटल भेज दिया तथा वह दिल्ली में रहकर 4-5 महीने प्रतीक्षा करता रहा। आखिर बाद में उन्होंने उससे 15 लाख रुपए की मांग की, जिस पर उसके पिता हरजिन्द्र सिंह तथा भाई जसवीर सिंह ने गांव माहला खुर्द जाकर कथित ट्रैवल एजेंट को 10 लाख रुपए नकद दे दिए।
इस उपरांत उन्होंने उसे अजरबजेन का 10 दिनों का विजटर वीजा दे दिया, जब वह दिल्ली एयरपोर्ट पर गया, तो इमीग्रेशन वालों ने उसे फिर वापस कर दिया तथा अप्रैल 2023 में गुरप्रीत सिंह ने उसका ओमान का विजटर दिया तथा और पैसे ले लिए तथा उसे ओमान भेज दिया, जहां एक महीना होटल में रहा, लेकिन इन्होंने मुझे अमरीका नहीं भेजा तथा लारे लगाने लग पड़े तथा वह वापस अपने पैसे खर्च करके किसान यूनियन के द्वारा वापस इंडिया आया तथा कथित ट्रैवल एजैंटों से बातचीत की, तो उन्होंने उसे 2-2 लाख रुपए के 2 चैक दे दिए, जो बाउंस हो गए तथा 19 लाख रुपए बाद में देने की बात की, लेकिन उन्होंने कोई पैसा वापस नहीं किया तथा फोन उठाना भी बंद कर दिया।
उसने कहा कि कथित ट्रैवल एजैंटों ने 22 लाख 98 हजार रुपए हासिल करने अलावा अलग-अलग होटलों में रहे तथा खाने-पीने पर उसका करीब अढ़ाई लाख रुपए खर्चा हो गया। इस तरह कथित मिलीभगत करके ट्रैवल एजैंट भाइयों ने उसके साथ ठगी मारी है। इस मामले की जिला पुलिस अधीक्षक ने जांच का आदेश दिया, जिसकी जांच डी.एस.पी. स्पेशल क्राइम ब्रांच मोगा द्वारा की गई। जांच के बाद शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए जाने पर कथित ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ थाना बाघापुराना में उक्त मामला दर्ज किया गया।
जांच अधिकारी ने कहा कि यदि इस मामले में और कोई व्यक्ति शामिल हुआ, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की अग्रिम जांच सहायक थानेदार गुरबिन्द्र सिंह द्वारा की जा रही है, गिरफ्तारी बाकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here