इटली भेजने का झांसा देकर की लाखों की ठगी, ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 05:21 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): इटली भेजने का झांसा देकर 5 लाख रुपए की ठगी करने वाले ट्रैवल एजेंट के खिलाफ पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में राम प्रकाश मान पुत्र पूर्ण सिंह निवासी गढशंकर रोड, नवांशहर ने बताया कि वह अपने कामकाज के सिलसिले में नवांशहर के कोर्ट कचहरी में जाता रहता है। वहां उसकी मुलाकात विजय कुमार पुत्र बिशन दास निवासी नवांशहर के साथ हुई थी। उसने बताया कि वह अपने पौत्रे को विदेश भेजना चाहता था। उक्त विजय कुमार ने उसे बताया कि उसका लडका इटली में पक्के तौर पर रहता है तथा वह उसके पौत्र को इटली वर्क परमिट पर भेज सकता है। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि उसने अपनी जान पहचान वालों से उक्त विजय कुमार द्वारा लोगों को विदेश भेजने संबंधी जानकारी भी एकत्रित की थी। उसने बताया कि पौत्र को इटली भेजना का सौदा उक्त विजय कुमार के साथ 12 लाख रुपए में तय हुआ था जिसके तहत 5 लाख रुपए बतौर पेशगी दे दिए थे तथा शेष राशि विदेश जाने के बाद देनी थी।
विजय कुमार ने बताया कि काफी समय बीत जाने के बाद भी जब उसके पौत्र को विजय कुमार ने विदेश नहीं भेजा तो उसने उसे 4 लाख रुपए वापस करने का समझौता करके उसे चैक दे दिया परन्तु उक्त चैक बैंक में बाऊंस हो गया। एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापस करवाने तथा आरोपित एजेंट के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी की ओर से करने के उपरान्त दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने एजेंट विजय कुमार के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here